Sunday, November 3, 2024

राजस्थान में हाड़ कपाने वाली ठंड, शीतलहर के बीच ओले गिरने का अलर्ट

जयपुर : राजस्थान में अभी लोग शीतलहर का प्रकोप झेल ही रहे थे तभी मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 23 ओर 24 जनवरी को राजस्थान, उत्तर भारत और मध्य भारत के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

बारिश से रबी की फसलों को फायदा होगा वहीं ज्यादा ओले से गिरने से फसल नुकसान होने का भी खतरा है. 24 जनवरी को बाद ठंड कम होने के आसार है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 23 और 24 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में परिवर्तन होगा. इसका असर राजस्थान,पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी देखने को मिलेगा. 26 जनवरी के बाद से ठंड का असर कम होगा और भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.

कई जिलों में माइनस में रहा पारा

प्रदेश में फतेहपुर, चूरू, जोबनेर, माउंट आबू में लगातार 5वें दिन पारा माइनस में रहा. जयपुर के जोबनेर इलाके में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं चूरू में -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में भी माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में इस सीजन का दूसरी बार है जब पारा माइनस में पहुंचा.

बीकानेर और जोधपुर में राहत की संभावना

बीकानेर और जोधपुर जिले में ठंड से राहत मिलने की संभावना है क्योंकि इन इलाकों में बर्फीली हवाओं का प्रभाव कुछ कम होने की संभावना है. इन वजहों से मैदानी इलाकों में ठंड कम होने के आसार है. बीकानेर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पिछले चार दिनों से 4 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पारा था ग्रामीण इलाकों में तो बर्फ जमने लगी थी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Ad Image
Latest news
Related news