Saturday, November 23, 2024

राजस्थान: ट्रक-कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे सभी दोस्त

जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा रात के 11 बजे फतेहपुर इलाकेंं में फतेहपुर सालासर सड़क मार्ग पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचों दोस्त हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थें। सभी अपने कार से सालासर बालाजी का दर्शन करने जा रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज उनके शवों का पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बेटा होने के लिए मांगी थी मन्नत

बता दें कि मृतक अजय को 40 दिन पहले बेटा हुआ था। मन्नत पूरी होने पर वह सालासर बालाजी अपने दोस्तों के साथ जा रहा था कि रास्ते में ही यह घटना घट गई।

जोरदार धमाके की आवाज पर आए लोग

खबर के मुताबिक पांचों अपनी कार से सालासर जा रहे थें। तभी बिकमसरा के पास ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में अजय कुमार,संदीप सिंह, मोहनलाल,प्रदीप सिंह और अमित सिंह की मृत्यु हो गई हैं।

Ad Image
Latest news
Related news