Thursday, November 21, 2024

उदयपुर में युवक को कार चालक ने 200 मीटर तक घसीटा, मौत

उदयपुर: उदयपुर से एक युवक को कार से घसीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर युवक को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले जा रहा है. ये घटना राजस्थान के उदयपुर के घंटाघर इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये शनिवार रात की घटना है.

मिली जानकारी के अनुसार हेमराज नाम का युवक जिले के मालदास स्ट्रीट के पास बैठा रहता था. युवक वहां से गुजरने वालों से पैसे मांगकर गुजर-बसर करता था. बीती शनिवार रात एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने हेमराज को टक्कर मारी. टक्कर में हेमराज करीब 200 मीटर दूर जा पहुंचा. घायल हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि हादसे के 2 दिन बाद सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार चालक द्वारा हेमराज को कुचला गया है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज आने से पहले इस घटना को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत माना जा रहा था.

घंटाघर थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि शनिवार को देर रात हादसे की जानकारी मिली थी. पुलिस ने आस-पास के कई सीसीटीवी चेक किए थे, मगर उससे कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी. शुरुआती दौर में कार से टक्कर जैसा कुछ सामने नहीं आया था. साथ ही इस पुलिस भी अज्ञात वाहन की टक्कर मानते हुए जांच कर रही थी. बता दें कि हेमराज सीसाराम इलाके का रहने वाला था.

घटनास्थल के पास की एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज से इस घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाशी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कार में करीब चार युवक सवार थे.

बताया जा रहा है कि हेमराज के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वह लंबे समय से मालदास स्ट्रीट में रहता था. मृतक की मौसी ने बताया कि वह लोगों से मांगकर ही अपना गुजारा करता था. मृतक के परिवार में कोई भी नहीं है. साथ ही मृतक की मौसी ने कहा कि मेरी स्थिति भी इस लायक नहीं है कि उसका अंतिम संस्कार कर सकूं. स्थानीय प्रशासन ने ही बैकुंठ धाम सेवा संस्थान के योगदान से व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया है.

Ad Image
Latest news
Related news