Sunday, November 3, 2024

स्कूल-कॉलेजों में प्रसारण किया जाएगा गहलोत सरकार का बजट

जयपुर: Rajasthan Budget 2023 दस फरवरी को सीएम अशोक गहलोत राजस्थान में बजट का पिटारा खोलेंगे. साथ ही सरकार का बजट के माध्यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधने का प्रयास होगा.

इस बीच राजस्थान से एक नई खबर सामने आ रही रही है. सरकार ने अभी-अभी एक नया फरमान जारी किया है, इस नए फरमान के अनुसार स्कूल, कॉलेजों में भी Rajasthan Budget 2023 का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

कार्यलय ने जारी किया निर्देश

बजट का प्रसारण के लिए कार्यालय आयुक्त राजस्थान जयपुर ने यह फरमान जारी किया है, जारी फरमान में कहा गया है कि स्कूल कॉलेज में छात्रों को स्टेज, हाल, या सभा कक्ष में बजट का कार्यक्रम सुनाया जाएगा.

ताकि छात्र भी राजस्थान के इस नए बजट से परिचित हो सकें. वो भी जानें कि सरकार के पिटारे से उनके लिए क्या-क्या दिया जा रहा है.

‘बचत, राहत और बढ़त’

10 फरवरी को आ रहे बजट को ‘बचत, राहत और बढ़त’ टैग से प्रचारित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पहले ही ये बोल चुके हैं कि उनका यह बजट युवाओं और विद्यार्थियों के लिए होगा. साथ ही ये जानकारी भी है कि गहलोत सरकार बजट में घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने का दायरा 50 यूनिट से और बढ़ाकर 200 या 300 यूनिट तक कर सकती है.

हालांकि अगर ऐसा होता है तो कितना वित्तीय भार सरकार पर पड़ेगा, इसका आंकलन नहीं किया जा सकता है. सीएम गहलोत का राजस्थान में वर्तमान सरकार को ये आखिरी बजट है.राजस्थान में गेमचेंजर होने की उम्मीद की जा रही है.

Ad Image
Latest news
Related news