राजस्थान: कल यानी 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य का बजट पेश करेंगे. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही राज्य का वित्त विभाग संभालते हैं. इस नाते कल विधानसभा में अशोक गहलोत ही राज्य का बजट पेश करेंगे. अशोक गहलोत द्वारा पेश किया जाने वाला बजट कई मायनो में खास होने वाला है. बता दें कि साल 2023 के आखिरी महीनों में ही राजस्थान का बजट पास होने वाला है. इस लिहाज से राजस्थान का बजट चुनावी परिनामों को ध्यान में रखकर बनाया जाने वाला है. बता दें कि राजस्थान के लोग हर पांच साल में सरकार बदलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि मौजूदा गहलोत सरकार किस हिसाब से बजट को पेश करती है.
सरकार की आखिरी बजट
कल राजस्थान का बजट पेश होने वाला है. मौजूदा गहलोत सरकार का के आखिरी बजट होने वाला है. जारी होने वाले इस बजट को लेकर काफी प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. अशोक गहलोत ने कल पेश होने वाले बजट को लेकर एक ट्वीट भी किया है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये ऐलान कर चुके हैं कि उनका यह अंतिम बजट प्रदेश के युवाओं को समर्पित होगा. इसी बीच कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कैप्शन के साथ एक फोटा शेयर किया है, ‘बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह आसान कर रही राजस्थान की कांग्रेस सरकार. सरकार ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना शुरू की. हर साल 200 बच्चों के विदेश में पढ़ाई का खर्च उठा रही है राजस्थान सरकार. कांग्रेस का हाथ हमेशा देश के भविष्य के साथ रहा है और रहेगा’.
‘बचत, राहत और बढ़त’
10 फरवरी को आ रहे बजट को ‘बचत, राहत और बढ़त’ टैग से प्रचारित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पहले ही ये बोल चुके हैं कि उनका यह बजट युवाओं और विद्यार्थियों के लिए होगा. साथ ही ये जानकारी भी है कि गहलोत सरकार बजट में घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने का दायरा 50 यूनिट से और बढ़ाकर 200 या 300 यूनिट तक कर सकती है. हालांकि अगर ऐसा होता है तो कितना वित्तीय भार सरकार पर पड़ेगा, इसका आंकलन नहीं किया जा सकता है. सीएम गहलोत का राजस्थान में वर्तमान सरकार को ये आखिरी बजट है.राजस्थान में गेमचेंजर होने की उम्मीद की जा रही है.