Friday, November 22, 2024

आरपीएससी ने अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक किया जाना है.

आयोग सचिव एचएल अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी यथाशीघ्र अपने प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें. बता दें कि ये एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ये एडमिट कार्ड आरपीएससी सीनियर टीचर एडमिट कार्ड लिंक एसएसओ की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इन वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है sso.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in.

अटल ने कहा कि जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा. अभ्यर्थी पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें. इससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण हो सकेगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.

परीक्षा केंद्र पर लाना होगा आधार कार्ड

जानकारी देते हुए अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड की रंगीन प्रिंट लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश की अनुमती दी जा सकती है.

साथ ही मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Ad Image
Latest news
Related news