Sunday, November 3, 2024

CET Exam में तैनात शिक्षक की वाहन टक्कर से मौत

जयपुर: भरतपुर में 11 फरवरी को CET EXAM में एक्जामनर के रूप में ड्यूटी देने जा रहे स्कूटी सवार दो टीचर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि एक टीचर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टीचर CET में पेपर ड्यूटी देने के लिए कुम्हेर से भरतपुर आ रहा था. शिक्षक के साथ स्कूटी पर एक महिला टीचर भी बैठी थीं. बताया जा रहा है कि फिलहाल टीचर के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक का नाम युगल उम्र 29 साल बताया जा रहा है. ये शिक्षक हनुमानगढ़ का रहने वाला था. शिक्षक की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. टीचर युगल की 6 महीने की एक बेटी भी है. इनकी नौकरी कुम्हेर थाना इलाके के नगला कारोली गांव में थी.

बताया जा रहा है कि शिक्षक कुम्हेर में ही कमरा किराए पर लेकर रहता था. आज राज्यभर में होने वाले CET EXAM के दौरान युगल की ड्यूटी भरतपुर के आरडी गर्ल्स कॉलेज में लगी थी. युगल के साथ एक महिला टीचर भी थीं. जैसे ही वो दोनों स्कूटी लेकर कंजौली पुल से नीचे उतरे तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युगल की स्कूटी को टक्कर मार दी.

टक्कर के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां युगल को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस महिला टीचर को मामूली चोट आई थी. प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घायल महिला टीचर का नाम योगेश कुमारी है, उसकी भी ड्यूटी आरडी गर्ल्स कॉलेज में थी. फिलहाल युगल के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. थोड़ी देर बाद युगल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Ad Image
Latest news
Related news