जयपुर: अलवर के जिला परिषद सभागार में 12 फरवरी को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने अधिकारियों संग बैठक की. मंत्री टीकाराम जूली ने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही इस बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने मनरेगा में हो रही लापरवाहियों पर चिंता जताई. साथ ही मंत्री ने जमालपुर ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर पांच अधिकारियो को चार्जशीट भी दी.
सात दिनों बाद फिर होगा बैठक
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लापरवाह अधिकारियो को जिला बदर भी किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद अगले सात दिन में दोबारा बैठक कर कामों को रिव्यू किया जाएगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ अगले बैठक में आएं.
योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए
इस दौरान कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की क्रियान्वित को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें. इससे आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा.