Thursday, November 21, 2024

राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल नियुक्त

रविवार का दिन राजस्थान के लिए काफी खास रहा. राज्य में जहां एक ओर प्रधानमंत्री राजस्थान के दौासा में अपनी सभा को संबोधित कर रहे थे, वहीं एक ओर खबर मिली कि राष्ट्रपति द्वारा गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. दरअसल, राष्ट्रपति ने 13 राज्यों के नए राज्यपालों का नाम घोषित किया, जिसमें उदयपुर से विधायक और राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का नाम शामिल है.

प्रधानमंत्री ने फोन किया था

इस मामले में गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. राष्ट्रपति का ये फैसला जैसा आपसब के लिए नया है वैसे ही मेरे लिए भी है. उन्होंने कहा मैं तो अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त था. मैं स्नान कर के रोज की तरह पूजा-पाठ कर रहा था. पूजा पाठ कर बाहर आया तो घरवालों और मीडिया के जरिए मुझे इस ये बात पता चली. मीडिया के सवाल पर कि क्या आलाकमान से आपकी इस बारे में कोई बात हुई है. इसपर उन्होंने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी का फोन मेरे पास आया था, लेकिन हमारी सामान्य बातचीत हुई. उन्होंने मेरे से इस बारे में कुछ भी साझा नहीं किया. मुझे तबतक इस बात कि जानकारी नहीं थी कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. फिलहाल नेता प्रतिपक्ष की दौर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, वासुदेव देवनानी और पुष्पेंद्र सिंह राणावत

कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष

बता दें फिलहाल राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद सदन से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली हो गई है. ऐसे में देखना होगा कि सदन के इस खाली कुर्सी पर किसे बैठाया जाता है. सूत्रों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष कोई संघ का करीबी व्यक्ति को बनाया जा सकता है. साथ ही राज्य से ये खबर भी आ रही है कि आने वाले दिनों में राजस्थान बीजेपी का चेहरा पूरी तरह बदल सकता है. साथ ही जानकारों की मानें तो केंद्र द्वारा लिया गया ये निर्णय अगामी विधानसभा चुनाव में काफी अहम भूमिका निभा सकता है.

Ad Image
Latest news
Related news