जयपुर: भरतपुर के महिला अस्पताल के पालना घर में करीब आधे घंटे पहले जन्मी एक नवजात बच्ची को कोई व्यक्ति लावारिस हालत में छोड़कर भाग गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने तुरंत बच्ची को महिला अस्पताल के NICU वार्ड में एडमिट कराया. फिलहाल बच्ची स्वस्थ अवस्था में बताई जा रही है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने जानकारी दी कि सुबह करीब 7 बजे किसी व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को यहां छोड़ दिया था.
आधे घंटे पहले ही हुआ था जन्म
बताया जा रहा है कि इस घटना से आधे घंटे पहले ही बच्ची का जन्म हुआ था. इस बच्ची के बारे में जैसे ही पालना घर वालों को पता लगा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बाल कल्याण समिति को दी, जिसके बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर महिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची को NICU वार्ड में एडमिट कराया. इसके बाद बच्ची की जांच की गई. जांच में बच्ची बिल्कुल स्वस्थ मिली, जिसके बाद से बच्ची को NICU वार्ड में ही एडमिट किया गया है. वहीं बच्ची के परिजनों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
गंदगी का अंबार लगा है पालना घर में
अगर इस पालना घर की बात की जाए तो जनाना अस्पताल के पालना गृह के हालात बद से बदतर है. पालना घर के बाहर गंदगी पड़ी हुई मिली, जिसमें से काफी बदबू आ रही थी. पालना घर की स्थिति इतनी बदतर मिली कि वहां 1 मिनट भी खड़ा रहना काफी मुश्किल है.