Tuesday, December 3, 2024

रेतीले पिच पर चौके छक्के की बरसात कर रही लड़की

जयपुर : भारत में क्रिकेट का जुनून सर चढ़ कर बोलता है. क्रिकेट से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में कक्षा 8वीं की एक लड़की मूमल जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मूमल रेतीली पिच पर चौके-छक्के की बरसात कर रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि आज बहुत खुशी हुई कि रेतीली पिच पर चौके-छक्के मारने वाली मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मूमल को खूब सारी शुभकामनाएं दी. सतीश पूनिया ने रणजीत जी और रूपाराम को धन्यवाद दिया, उन्होंने मेरी बात सुनी और बेटी के पास क्रिकेट किट पहुंचाया.

वहीं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि वहीं लोग खामोश होते हैं अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते है. केवल उनको अवसर की जरूरत होती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मूमल भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

यूजर्स वीडियो को कर रहे शेयर

सोशल मीडिया पर लोग लड़की का मनोबल बढ़ा रहे हैं. जिन लोगों के पास भी ये वीडियो पहुंच रहा है वे सभी लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं ताकि मूमल को अच्छी कोंचिग मिल सके ताकि वे देश के लिए खेल सके. मूमल बाड़मेर के शिव उपखंड के कानासर गांव में कक्षा 8वीं की छात्रा है. मूमल को पढ़ाई के साथ क्रिकेट का काफी शौक है.

मूमल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं

मूमल ने बताया कि उन्हें पढ़ाई के साथ क्रिकेट में काफी रूचि है. मूमल का सपना है कि एक दिन भारत के लिए खेलें. मूमल ने कहा कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है फिर भी मैं अपने सपनों को पूरा करुंगी. इसी वजह से वे लगातार क्रिकेट का अभ्यास करती रहती हैं. मूमल बैंटिग के साथ बॉलिंग भी बुहत ही अच्छा करती हैं. मूमल के भाई ने बताया कि मूमल 7 बहनों में से एक है. मूमल के पिता साधारण किसान है और उनकी मां गृहणी हैं. उनके भाई ने बताया कि मूमल ग्रामीण ओलंपिक में जिला स्तर तक खले चुकी है. मूमल के कोच ने बताया कि हम मूमल को 2 साल से क्रिकेट की कोचिंग दे रहे हैं. इन दिनों मूमल का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके पास भी मूमल का वीडियो पहुंच रहा है वे शेयर कर रहा है. उनके कोच ने बताया मूमल क्रिकेट तो अच्छा खेल रही है पर उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं वे आगे खेल सके. मैं सरकार से मदद की अपील करुंगा कि वे मूमल का सहयोग करें ताकि मूमले देश के लिए खेल सके.

Ad Image
Latest news
Related news