Thursday, November 21, 2024

गंदे पानी का तालाब बना सड़क, रहवासियों का जीना दूभर

जयपुर: बीकानेर का रोशनीघर चौराहा गंदे पानी का तालाब बन गया है. इस वजह से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते से लोग हॉस्पिटल, कोर्ट और कई सरकारी कार्यालयों के लिए जाते हैं. रोज कोई न कोई इस गंदे पानी में गिरकर या तो चोटिल हो जाता है या फिर गंदे पानी से कपड़े गंदे हो जाते हैं, लेकिन प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है.

सड़क का पानी सड़ने लगा है

इस मामले में वहां के दुकानदारों का कहना है कि सड़क मार्ग पर गंदा पानी अब सड़ने लगा है, जिसकी दुर्गंध से पूरे बाजार में गंध फैलता रहता है. इस कारण यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से कॉलोनी में बीमारियों का साया बढ़ता जा रहा है. वहीं रहवासियों ने गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां पिछले काफी समय से सफा नहीं की गई हैं, जिस वजह से मामला और उलझा रहता है.

गंदे पानी से जनमानस परेशान

इस मामले में कॉलोनीवासियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था चरमराने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां तो बनाई गई हैं, लेकिन इन नालियों की सफाई ना होने से पिछले काफी समय से सफाई न होने के कारण गंदा पानी अब सड़क पर फैला हुआ है. पिछले काफी समय से सड़कों पर यह गंदा पानी भरा रहता है. बारिशष के दिनों में यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है.

Ad Image
Latest news
Related news