Sunday, November 3, 2024

कौन होगा राजस्थान का नेता प्रतिपक्ष, 15 दिन बाद भी कुर्सी खाली

जयपुर: गुलाबचंद कटारिया जब से राज्यपाल नियुक्त हुए हैं, तब से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है. फिलहाल विधानसभा के अंदर राजेंद्र राठौड़ ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बता दें कि राजेंद्र राठौड़ सदन में नेता प्रतिपक्ष भी हैं ऐसे में वर्तमान में उन्हें ही यह भूमिका निभाने के लिए मिली है.

राजेंद्र राठौर निभा रहे हैं भूमिका

राजस्थान विधानसभा में फिलहाल राजेंद्र राठौड़ ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लेकिन सदन में नेता प्रतिपक्ष का ना होना ये बड़ी समस्या है. साथ ही सियासी गलियारों में ये खबरें भी उठ रही हैं कि क्या गुलाबचंद गुलेरिया को नेता प्रतिपक्ष बनाने से पहले अमित शाह और बीजेपी के आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर किसी नाम को नहीं चुना था. गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बनाय 15 दिन से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अबतक किसी को उनके जगह पर सदन में नहीं बैठाया गया है.

पार्टी नहीं चाहती कोई मुसीबत

मिली जानकारियों के अनुसार बीजेपी चाहती है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका वसुंधरा राजे निभाएं, लेकिन वो इस भूमिका में रहने के लिए राजी नहीं हैं. सूत्रों के हवाले से अगर कहा जाए तो वसुंधरा राजे की नजर चुनाव कैंपेन कमेटी पर है. वो चाहती हैं कि वो टिकट वितरण में अपनी भूमिका तय कर सके. साथ ही भाजपा पुरजोर कोशिश कर रही है कि राज्य के सदन में वो जल्द से जल्द खाली कुर्सी पर किसी को बैठाए क्योंकि पार्टी चुनावी साल में किसी भी प्रकार की कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती.

Ad Image
Latest news
Related news