जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि यह परीक्षा 5 दिनों तक चलने वाली है. जानकारी अनुसार इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कई नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं. इस लिहाज से अशोक गहलोत नहीं चाहते कि चुनावी साल में कोई भी ऐसा मामला सामने आए, जिससे उनके सरकार को किसी भी प्रकार के चुनौती का सामना करना पड़े. साथ ही साल 2023 चुनावी साल होने के कारण अशोक गहलोत के ऊपर कई तरह का प्रेशर है. जिसका नमूना है राज्य में 12 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बाधित होना.
रविवार को भी नेट बंद
परीक्षा के आयोजन के दौरान जयपुर कमिश्नरेट समेत अलवर में भी सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक नेट बंद रहने की सूचना है. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को दो पारियों में जयपुर में 1 लाख 5 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर होंगे. परीक्षा में कुल 1 लाख 5630 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. बता दें कि पहली पारी में सामाजिक विज्ञान विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 176 केंद्रों पर 63126 वहीं दूसरी पारी में हिन्दी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 125 केंद्रों पर कुल 42504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
ओबीसी से हैं सबसे ज्यादा आवेदन
बता दें कि इस बार रीट परीक्षा के लिए कुल 9,64,965 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा दो लेवल में किया जाएगा. लेवल वन और लेवल टू. लेवल-1 के लिए 2,12,259 कैंडिडेट्स और लेवल-2 के लिए 7,52,706 अभयर्थियों ने आवेदन किया है. साथ ही इन आवेदनों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 16,418 है. परीक्षा के लिए सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी से प्राप्त हुए हैं. वहीं सबसे कम आवेदन एमबीसी केटेगरी से मिला है.
सबसे कम एमबीसी केटेगरी का आवेदन
लेवल-2 के लिए 3.30 लाख ओबीसी केटेगरी के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. सबसे कम 28,566 आवेदन एमबीसी केटेगरी ने की है. लेवल-1 में भी सबसे ज्यादा आवेदन ओबीसी केटेगरी में ही मिले हैं.