Monday, September 16, 2024

राजस्थान: उधना से हिसार और मुंबई से काठगोदाम के लिए वीकली ट्रेन हुई शुरू, जानिए क्या हैं अपडेट्स

जयपुर। रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा होकर दो जोड़ी वीकली ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया गया है। आपको बता दें कि दोनों ट्रेनों का संचालन कल बुधवार से शुरू किया गया है.

दो ट्रेनों का बुधवार को हुआ संचालन

आपको बता दें कि रेलवे विभाग ने यात्रियों को सुविधा देते हुए कोटा होकर दो जोड़ी वीकली ट्रेनों का संचालन बुधवार से शुरु किया है। इनमें से एक साप्ताहिक ट्रेन मुंबई से काठगोदाम तक हिंडौन सिटी व गंगापुर सिटी में रुकेगी वहीं दूसरी साप्ताहिक ट्रेन उधना से हिसार सवाई माधोपुर में रुकेगी उधना-हिसार ट्रेन का संचालन 8 मार्च से 29 जून के बीच होगा वहीं मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सेंट्रल ट्रेन का संचालन भी 8 मार्च से 29 जून के बीच होगा।

ट्रेन में क्या होंगी सुविधाएं

मुंबई से काठगोदाम जानें वाली ट्रेन में वातानुकूलित ट्री टियर 4 कोच, वातानुकूलित टू टियर, 1 कोच, स्लीपर 8 कोच, 2 एसअलआर और सामान्य श्रेणी 2 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे। वहीं उधना से हिसार जानें वाली ट्रेन में डिफरेंट कैटेगरी के कुल 24 कोच होंगे।

दोनों ट्रेनों का समय

आपको बता दें कि मुंबई से काठगोदाम जानें वाली ट्रेन की गाड़ी संख्या 09075/09076 हैं। मुम्बई सेन्ट्रल से प्रस्थान कर काठगोदाम जानें वाली गाड़ी कोटा में आज गुरूवार रात 12:40 बजे, गंगापुर सिटी में रात 2:47 बजे, हिंडौन सिटी में सुबह 3:23 बजे और भरतपुर में सुबह 5:03 बजे चलेगी वहीं वापसी में काठगोदाम से प्रस्थान कर मुम्बई सेन्ट्रल को जानें वाली गाड़ी का भरतपुर से शुक्रवार सुबह 3:08 बजे, हिंडौन सिटी से सुबह 4:03 बजे, गंगापुर सिटी से सुबह 4:40 बजे और कोटा से सुबह 06:40 बजे चलेगी। बता दें कि उधना से हिसार जानें वाली गाड़ी संख्या 09091/09092 है। यह गाड़ी उधना से बुधवार सुबह 1:10 बजे प्रस्थान कर रात 10:25 बजे पहुंची थी। वहीं वापसी के लिए गाड़ी हिसार से आज रात 12:15 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार, रात 12:05 बजे उधना पहुंचेगी।

Ad Image
Latest news
Related news