Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: सीएम केजरीवाल ने जयपुर में आज चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- इस बार ‘आप’ की सरकार

जयपुर। दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने आज जयपुर में तिरंगा रैली को संबोधित किया। तिरंगा रैली के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस आपस में सत्ता के लिए लड़ रही है और जनता को दर किनार कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब का मॉडल अब राजस्थान में भी लाना होगा.

राजस्थान में पहुंची ‘आप’ सरकार

प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने आम आदमी पार्टी अब मैदान में उतर चुकी है. यह मुकाबला अब ट्राइंगल का शेप ले चुका है. आज सोमवार को राजधानी जयपुर में आम आदमी पार्टी ने तिरंगा रैली का आयोजन किया जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे. आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्रियों का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के कई हिस्सों से पहुंचे. जिसके उपरांत सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह इस राज्य का भी विकास होना चाहिए। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की यहां आपस में अच्छी सेटिंग है और दोनों मिलकर जनता को सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं.

केजरीवाल ने किया वीरांगनाओं का समर्थन

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीरांगनाओं के साथ हो रही बदसलूकी पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले जवानों के परिवार से किसी को नौकरी देना मुख्यमंत्री का फर्ज है। वहीं अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में गहलोत और वसुंधरा राजे में अच्छी दोस्ती है और दोनों एक दूसरे पर आंच नहीं आने देते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि गहलोत पर थोड़ी सी आंच आने पर वसुंधरा राजे पूरी बीजेपी खड़ी कर देते हैं

Ad Image
Latest news
Related news