जयपुर। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने वीरांगनाओं के समर्थन में कहा कि–मुझे बड़ा दुख है कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
केजरीवाल ने किया वीरांगनाओं का समर्थन
आपको बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने वीरांगनाओं के साथ हो रही बदसलूकी पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहादत देने वाले जवानों के परिवार से किसी को नौकरी देना मुख्यमंत्री का फर्ज है।
जयपुर एयरपोर्ट पर कही अपनी बात
आपको बता दें कि केजरीवाल आज जयपुर एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा- आज से हम शुरुआत कर रहे हैं, आप से अब लगातार मुलाकात होती रहेगी। आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस-बीजेपी डरी हुई है।
जयपुर में आज तिरंगा मार्च
आपको बता दें कि आज जयपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा। यात्रा में शामिल होने के लिए केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जयपुर पहुंच गए हैं। बता दे कि तिरंगा यात्रा जयपुर के सांगानेरी गेट से शुरू होकर बापू बाजार, न्यू गेट को पार करते हुए नेहरू बाजार होकर अजमेरी गेट तक खत्म होगी। इस दौरान अजमेरी गेट पर जनसभा का आयोजन भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सांसद डॉक्टर दीपक सिंह पाठक का बयान
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा- राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए तिरंगा यात्रा एक अभियान है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम देश के हर कोने में एक सकारात्मक राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं। सांसद ने कहा कि हम राज्य में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने की शुरुआत करना चाहते हैं। इसलिए राजस्थान में आप इस बार विधानसभा कि 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।