Sunday, November 3, 2024

राजस्थान: राज्य में घूमने आए ऑस्ट्रेलिया के चार नागरिक हुए कोरोना संक्रमित, जानिए क्या है पूरा मामला

जयपुर। ऑस्ट्रेलिया से चार टूरिस्ट सवाई माधोपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद सभी को निगरानी में रखा गया है।

कोरोना पॉजिटिव हुए ऑस्ट्रेलिया के टूरिस्ट

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के चार टूरिस्ट बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि चारों टूरिस्ट सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके थे जिसके बाद उन्हें जयपुर लाया गया है. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि चार में से तीन यात्रियों में कोरोना के लक्षण मिले है जबकि एक यात्री को सिर्फ सर्दी है।

राजस्थान में अब तक कितने मिले केस

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के कुल 11 केस मिले थे. इनमें से 5 उदयपुर, 2 जयपुर, तीन भीलवाड़ा और 1 राजसमंद में मिला है तो वहीं, प्रदेश में कोरोना के 56 सक्रिय मरीज हैं. उदयपुर में 20, और जयपुर में 15 सक्रिय मरीज हैं.

महाराष्ट्र में भी मिले केस

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. बीते कल यानि बुधवार को राज्य में 176 केस मिले हैं. संख्याओं की माने तो 155 दिन बाद राज्य में इतने केस मिले हैं लेकिन बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राज्य में 155 केस मिले थे, जबकि 2 लोगों की जान कोरोना से गई थी.

महाराष्ट्र में कहां मिले केस

दरअसल मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में कोरोना के 75 नए केस मिले थे. जबकि राजधानी में 49, नासिक में 13, और कोल्हापुर में 5 केस तो वहीं नागपुर में 8 केस सामने आए. जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद, अकोला में दो और लातूर में 1 केस मिला. महाराष्ट्र में एक्टिव केस 750 से ज्यादा हो गए हैं वहीं सबसे ज्यादा एक्टिव केस पुणे में 206 हैं.

Ad Image
Latest news
Related news