Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, दिल्ली पहुंचकर कही….

जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. सीएम की यह मुलाकात राजस्थान चुनाव से पूर्व हो रहा है जिसे काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

सीएम ने कांग्रेस चीफ से मिले

आपको बता दें कि शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर बातचीत की. सीएम अशोक गहलोत के जिलों की घोषणा के बाद कांग्रेस से यह मुलाकात काफी अहम् माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं. सीएम अशोक गहलोत ने मुलाकात के दौरान सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बीते कल यानि शुक्रवार को ट्वीट कर के लोगों से जानकारी साझा की.

चीफ से पूर्व, मीडिया से की बात

आपको बता दें कि सीएम अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने से पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया जिसके लिए उन्हें मांफी मांगना पड़े. सीएम गहलोत ने बोला कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई सारे मुद्दे प्रकाशित किए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी दबंग नेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई एक अहम् मुद्दा है, प्रधानमंत्री को इस पर विचार कर काम करना चाहिए। उन्होंने मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहा- अमीरों और गरीबों में दूरियां बढ़ती ही जा रही है, अगर ऐसा ही आगे भी होता रहा तो देश को अधिक संकटों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमीरों और गरीबों की बीच की खाई देश में बेरोजगारी का कारण है.

मुलाकात को माना जा रहा सियासी कदम

आपको बता दें की सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाकात को बहुत अहम् माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति के बाद राजस्थान के सीएम का कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पहली मुलाकात थी. बता दें कि राजस्थान में चुनाव से पूर्व इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Related news