Sunday, November 3, 2024

राजस्थान: भिवाड़ी जिले की मांग को लेकर कांग्रेस ने दी सीएम गहलोत को चेतावनी, उन्होंने कहा जनता जो…

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर जिलों की मांग हो रही है. ऐसे में तिजरा के विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग करते हुए गहलोत सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा की अगर उनकी मांग नहीं सुनी गई तो वे इस्तीफा दे देंगे।

विधायक ने दी सीएम को चेतावनी

आपको बता दें कि राजस्थान में कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में नए 19 जिलों की घोषणा की थी लेकिन इसके बाद भी जिलों की मांग जारी है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी के विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी को जिले की दर्जा देने की मांग उठाई है. तिजरा के विधायक संदीप यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा कि भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर व्यापारी बाजार बंद करने की चेतावनी दे रहे हैं. तिजरा के विधायक संदीप यादव में कहा कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व विधानसभा में नए जिलों को लेकर घोषणा की थी, तब उम्मीद थी की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भिवाड़ी को भी नए जिलों की घोषणा में उसे शामिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अभी सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात नहीं हो पाई है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री सुनेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से भिवाड़ी जिले की मांग चल रही है कि 19 जिलों की घोषणा में उनका जिला भी शामिल होगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर जनता अब प्रदर्शन कर रही है.

संदीप यादव इस्तीफा की चेतावनी

आपको बता दें कि तिजरा विधायक का कहना है कि उनके क्षेत्र में लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सुजाहनगढ़ के विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस्तीफा देने की बात तक कह डाली और अब उनकी बारी है.

Ad Image
Latest news
Related news