Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: बालोतरा को मिला जिले का दर्जा, विधायक को पहनाए 750 ग्राम चांदी के जूते

जयपुर। बाड़मेर के पचदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था. संकल्प पूरा होते ही उन्होंने 750 ग्राम चांदी के जूते पहने।

750 ग्राम चांदी के जूते पहने

आपको बता दें कि बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा को जिले का दर्जा नहीं मिलता तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे। कुछ दिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जब विधानसभा में 19 जिलों की घोषणा थी तब उन्होंने बालोतरा को भी शामिल किया था. मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद उनका संकल्प पूरा हुआ. जिसके उपरान्त कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों ने उनके लिए चांदी के जूते बनवाए। विधायक प्रजापति ने मुख्यमंत्री के आवास में सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में चांदी के जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया। बता दें कि ये जूते 750 ग्राम चांदी से बनाए गए है.

जूते बनने में लगा चार दिन

आपको बता दें कि संकल्प पूरा होने के बाद विधायक मदन प्रजापत ने सीएम को धन्यवाद देने के लिए जयपुर पहुंचे। जहा समर्थकों ने 750 ग्राम के चांदी के जूते पहनाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दे कि इस जूते को ज्वेलर्स राजू सोनी द्वारा बनाया गया था. जिसे बनाने में 4 दिन का समय लगा था.

मुख्यंमंत्री का कहा धन्यवाद

आपको बता दें कि बालोतरा को जिला का दर्जा मिलने के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम अशोक गहलोत को तहे दिल से धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आज मुख्यंमंत्री निवास पर 391 दिन के संकल्प के बाद आज उनका संकल्प पूरा हो गया.

Ad Image
Latest news
Related news