जयपुर: राजधानी जयपुर में आज डॉक्टरों के भारी विरोध के बाद आज विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पास कर दिया गया. राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राज्य के डॉक्टर बीते दो दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि डॉक्टरों ने इसके पहले भी प्रदर्शन किया था. उस वक्त पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया था. आज भी डॉक्टरों के भीड़ पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था.
प्राइवेड डॉक्टर दे धरना
जयपुर में प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट डॉक्टरों का कहना था कि प्रदेश सरकार ने उनकी शर्तों और सुझावों को बिल में शामिल नहीं किया है, जिस कारण ये पूरा बिल ही स्वास्थ्य सिस्टम के खिलाफ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने इस बिल के खिलाफ बीती रात धरना दिया था. अब इनके समर्थन में सवाई मानसिंह के अस्पताल के रिजिडेंट के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर्स भी शामिल हो गए थे.
स्वास्थ्य मंत्री से मिले डॉक्टर
धरना प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री से मिला. डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से बिल वापस लेने की मांग की थी, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण उन्होंने फिर से विधानसभा की ओर जाना शुरू कर दिया.