Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: अब जयपुर से दिल्ली तक का सफर होगा आसान, वंदे भारत मात्रा 2 घंटे में….

जयपुर। राजस्थान को यूनियन रेलवे मिनिस्टर ने जनता को एक बड़ी सौगाद देते हुए जयपुर से दिल्ली तक का सफर आसान बना दिया हैं। वंदे भारत अब सर्फ दो घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी।

वंदे भारत सफर होगा आसान

आपको बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान को एक बड़ा तोहफा दिया है, वन्दे भारत अब राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल्ली तक का सफर मात्र 2 घंटे में तय करेगी। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 19 मार्च यानि रविवार को जयपुर पहुंचकर यह जानकारी जनता से साझा की. उन्होंने कहा कि 24 मार्च को वन्दे भारत ट्रेन जयपुर पहुंचाएगी। जानकारी को विस्तृत रूप से बताते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर में ट्रेन आने के बाद उसका ट्रायल शुरू होगा।

अप्रैल से शुरू होगी वन्दे भारत

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि ट्रायल रन करने के बाद मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में वन्दे भारत ट्रेन का सफर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली तक जाने में शताब्दी एक्सप्रेस से 4 घंटे 45 मिनट का वक़्त लगता है लेकिन वन्दे भारत एक्सप्रेस मात्र 1 घंटा 45 मिनट में पंहुचा देगी.

ट्रेन की डिजाइन में होगा परिवर्तन

बता दें कि जयपुर से दिल्ली रुट पर डबल डेकर ट्रेन चलती है. ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी वायर की हाइट सामान्य से थोड़ी ज्यादा है, जिस वजह से इस रुट के लिए रेलवे वन्दे भारत एक्सप्रेस की डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन करेगी। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान के रेलवे कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेंनिग के लिए चेन्नई भेजा गया है. उन्होंने कहा कि अब यात्रियों के लिए जयपुर से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।

16 पैसेंजर कार से निर्मित है यह ट्रेन

जानकारी के अनुसार वन्दे भारत ट्रेन में 16 पैसेंजर कार है. जिसमे तकरीबन 1,196 यात्री सफर कर सकेंगे। एक पैसेंजर कार में लगभग 78 सीटें होंगी। इस ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे। एक एग्जीक्यूटिव और दूसरा चेयर कार. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया चेयर कार की तुलना में दो गुना ज्यादा होगा। इसके अलावा बेस फेयर, सुपर फास्ट चार्ज के साथ-साथ जीएसटी चार्ज समेत अन्य चार्ज भी शामिल होंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का किराया चेयर कार के लिए 800 तो वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1800 रूपए तक हो सकता है.

Ad Image
Latest news
Related news