Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: बीते कल राजस्थान के दौरे पर गए धीरेन्द्र शास्त्री पर हुआ केस दर्ज, भड़काऊ भाषण देने का लगा आरोप

जयपुर। बीते कल यानि गुरूवार को राजस्थान के उदयपुर दौरे पर गए धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर केस दर्ज हुआ है. बता दें कि उदयपुर के गांधी ग्राउंड में गुरूवार को नव संवत्सर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगे है. इसी को लेकर केस दर्ज हुआ है.

धीरेन्द्र शास्त्री पर लगा आरोप

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना में केस दर्ज हुआ है. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में बीते दिन गुरूवार को नवरात्री के दूसरे दिन- मां ब्रह्मचारिणी के उपलक्ष पर धर्म सभा में भड़काऊ भाषण देने पर मुकदमा दर्ज हुआ हैं. जानकारी के अनुसार उदयपुर में नवरात्री और चेटीचंड के मौके पर गांधी ग्राउंड में धर्म सभा का आयोजन हुआ था. धर्मसभा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे. इससे पहले पुरे शहर में शोभायात्रा निकाली गई थी. जिसके उपरान्त धर्मसभा शुरू हो गई थी. धर्मसभा में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, उत्तम स्वामी समेत बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने किया था.

शोभायात्रा में लाखों की संख्या में भीड़

आपको बता दें कि उदयपुर गए धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री ने शोभायात्रा रैली को सम्बोधित किया था. वहीं समाजोत्सव समिति उदयपुर महानगर के संयोजक ने कहा कि इस यात्रा में दो लाख से ज्यादा महिलाएं- पुरुष समेत बच्चे शामिल थे. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए उदयपुर संभाग के विभिन्न संतो से भी निवेदन किया गया था.

धीरेन्द्र शास्त्री का भाषण

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री ने भाषण के दौरान कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चीन चलेंगे, उन्होंने कहा कि चीन तो चलेंगे लेकिन उससे पहले कृष्णा धाम चलेंगे। आगे भाषण देते हुए मेवाड़ के पराक्रम को बताते हुए जौहर के बारे में भी बताया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कन्हैयालाल को लेकर भी भाषण दिया।

Ad Image
Latest news
Related news