Thursday, September 19, 2024

राजस्थान : जोधपुर में कल से पहले राजस्थान साहित्य उत्सव का आगाज, तीन दिनों तक चलेगा

जयपुर। राजस्थान का पहला साहित्य उत्सव कल यानी शनिवार 25 मार्च से शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर शहर में 25 मर्च से 27 मार्च तक किया जाएगा।

जोधपुर में होगा प्रदेश का पहला साहित्य उत्सव

आपको बता दें कि जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थान पर जनाना बाग में साहित्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जोधपुर में इस तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरो- शोरों से चल रही है. बता दें कि तीनों दिन के कार्यक्रम का विस्तृत घोषित कर दिया गया है. इसके मुताबिक 25 मार्च शनिवार को शाम 4:30 से 5:30 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक कवी सम्मलेन होगा। जिसे डॉक्टर कुमार विश्वास द्वारा संचालित किया जाएगा। इस कवी सम्मलेन में डॉक्टर प्रभा ठाकुर अजमेर से, सम्पत सरल जयपुर से, दुर्गादान सिंह, जगदीश सोलंकी समेत डॉक्टर आईदान सिंह भाटी -जोधपुर की कविताओं को सुनने का मौका मिल सकेगा। वहीं रविवार को कुल 7 संवाद सत्र होंगे। जानकारी के अनुसार प्रातः 10 बजे से 11: 30 बजे तक दो संवाद सत्र आयोजित होंगे।

मुशायरा में आएंगे शायर कुमार विश्वास

बता दें कि रविवार के उत्सव में निजाम- जोधपुर से, शकील आजमी- मुंबई से, मुमताज नसीम- नई दिल्ली से, हबीब कैफी-जोधपुर, जाकिर अदीब समेत अन्य शायर मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मशहूर शायर कुमार विश्वास भी भाग लेंगे।

सोमवार का आयोजन

बता दें कि उत्सव के दौरान सोमवार को दोपहर 2: 30 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थानी कवि समेलन होगा। इस कार्यक्रम में शिवराज छंगाणी-बीकानेर से, डॉक्टर आईदान सिंह भाटी- जोधपुर से, ताऊ शेखावत-सवाईमोधपुर से, डॉक्टर शारदा कृष्णा-सीकर से, मुकुट मणिराज- कोटा से, मनीषा आर्य सोनी-बीकानेर से, प्रह्लाद सिंह झोरडा -नागौर से, महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन शिवराज छंगाणी करेंगे। जानकारी के मुताबिक महोत्सव का समापन सोमवार शाम 7 बजे कार्यक्रम के उपरान्त होगा।

Ad Image
Latest news
Related news