Friday, November 8, 2024

राजस्थान: प्रदेश में अब क्रिमिनल्स की होगी केवाईसी, डिजिटल प्रिंट से….

जयपुर। क्रिमिनल्स को तकनीक की जद में लेने के लिए अब केवाईसी की जाएगी। उनके फिंगर प्रिंट से लेकर आखों की पुतली और चेहरे का डिजिटल डाटा कलेक्ट किया जाएगा।

क्रिमिनल्स की होगी केवाईसी

आपको बता दें कि प्रदेश में अब क्रिमिनल्स की केवाईसी कराई जाएगी। उनके आंखों की लेंस और चेहरे का डिजिटल समीकरण किया जाएगा। जिससे अपराधी किसी भी सार्वजनिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में आते ही पुलिस को पता चल जाएगा। साथ ही वह अपना हुलिया बदलकर अथवा फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर अपराध को अंजाम न दे सके. जानकारी के मुताबिक क्रिमिनल्स की केवाईसी ठीक बैंक की तरह होगी. उसमें अपराधी का पूरा ब्योरा और क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी होगी।

क्रिमिनल्स तक पहुंच होगी आसान

आपको बता दें कि इस डिजिटल समीकरण से क्रिमिनल्स को पकड़ना काफी आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक बीकानेर रेंज में 1117 हिस्ट्रीशीटर हैं. जिसमे से 695, पुलिस की रडार में है. क्रिमिनल्स की केवाईसी अपडेट होने पर पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ना आसान हो जायेगा। केवाईसी मुहीम में पुलिस 17 बिंदुओं पर सूचनाएं कलेक्ट करेगी। इस डिजिटल क्रिमिनल रिकॉर्ड में क्रिमिनल के माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, रिश्तेदारों के नाम और एड्रेस के साथ क्रिमिनल की फोटो और आगे की जानकारी कलेक्ट की जाएगी.

फुट प्रिंट करेंगे संग्रहित

बता दें कि क्रिमिनल के फुट प्रिंट का भी रिकॉर्ड रखा जायेगा। जिसके लिए- आरोपी का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी ली जाएगी। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया का यूआरएल और मेल अकाउंट की अथवा मोबाइल में सेव नम्बरों का ब्यौरा शामिल है. वर्तमान में सक्रिय अपराधी इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का यूज कर वारदातों को अंजाम दे रहें है. जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।

Ad Image
Latest news
Related news