जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. ऐसे में आज यानि शनिवार के दिन राजस्थान के कोटा में विरोध कर रहें कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
300 कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा संसद सदस्यता रद्द होने के उपरांत देश भर में विरोध प्रदर्शन चालू हो गया, वहीं राजस्थान के कोटा में भी इसका विरोध चल रहा था. जानकारी के मुताबिक कोटा में सीआईडी सर्किल पर जिला कांग्रेस ने बताया की 300 कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया गया. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर राहुल गांधी की लोकसभा सदयस्ता रद्द की गई है. उन्होंने कहा कि इसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे।
कोटा जिला अध्यक्ष का बयान
आपको बता दें कि अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने आगे कहा कि करीब 300 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के वक्त भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल भरों आंदोलन किया था. इससे देशभर की जेलें भर गई थी और मोराजी देसाई सरकार को समर्पण करना पड़ा था. आज एक बार फिर बिलकुल वैसी ही स्थिति है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के आगे एक बार फिर मोदी सरकार को झुकना पड़ेगा। बता दें कि जिला कलेक्टर ब्रज मोहन बैरवा ने बताया कि शनिवार को सीआईओडी सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई. पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को देखते हुए सुरक्षा और यातायात की विशेष सुरक्षा की गई.