Friday, November 8, 2024

राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल को लेकर आज सीएम गहलोत डॉक्टर्स से करेंगे मुलाकात, दोनों के बीच हो सकती है वार्ता

जयपुर। आपको बता दें कि आज राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर्स और सीएम अशोक गहलोत मुलाकात कर बातचीत कर सकेंगे। शाम 7 बजे हो सकती है मीटिंग

आज राइट टू हेल्थ बिल को लेकर बातचीत

आपको बता दें की प्रदेश में कॉफी दिनों से राइट टू हेल्थ बिल का विरोध चल रहा था ऐसे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजधानी जयपुर जाकर प्रदेश के सभी डॉक्टर्स से मुलाकात कर उनकी परेशानी सुन सकते हैं.

राज्य हेल्थ मिनिस्टर ने बिल का किया समर्थन

प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने बिल का समर्थन करते हुए कहा- ‘राइट टू हेल्थ बिल’ को बहुत ही सोच समझकर लाया गया है। इस बिल से प्रदेशवासियों को लाभ मिल सकेगा। हेल्थ मंत्री ने कहा कि इस बिल को पास करने के पहले बिल को चुनिंदा कमिटी के पास भेजा गया था. उन्होंने कहा इस बिल से इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मुफ्त में इलाज करना संभव हो सकेगा। अब हर किसी को ‘राइट टू हेल्थ’ की पावर है. प्रदेश में कोई भी अस्पताल मरीजों का इलाज करने से मना नहीं कर सकेगा। परसादी लाल मीणा ने कहा कि अगर डॉक्टर्स ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जरुरत पड़ने पर हम अस्पतालों में इलाज के लिए और डॉक्टर्स भर्ती करेंगे।

29 मार्च को अवकाश पर रहेंगे डॉक्टर्स काफी

बता दें कि ‘सर्विंग डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने राइट टू हेल्थ का विरोध करते हुए 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस बिल से किसी को भी फायदा नहीं होगा इसलिए इस बिल को वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने गहलोत सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस राज्य में जनता को काफी नुकसान हो रहा है, सरकार को यह बिल वापस ले लेना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Related news