Thursday, November 21, 2024

RAJASTHAN: आज राजस्थान दिवस के अवसर पर ‘लाभार्थी महोत्सव’ का आयोजन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ

JAIPUR। राजस्थान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।

राजस्थान दिवस पर लाभार्थी उत्सव का आयोजन

आपको बता दें कि आज यानि 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस के अवसर पर लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस उत्सव को दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वो 355 ब्लॉक व 33 ज़िलों के 2 लाख से अधिक सम्मानित लाभार्थियों व जनता से सीधा संपर्क करेंगे और नई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को ऐसे खास उत्सव के दौरान मौजूद रहने का आग्रह करते हुए निमंत्रण दिया है. बता दें कि 33 जिलों में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे। राज्य के 2 लाख लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।

आज क्यों मनाया जाता है राजस्थान दिवस

आपको बता दें कि 30 मार्च 1949 में राजस्थान का निर्माण हुआ था. हर वर्ष 30 मार्च को देश में राजस्थान प्रदेश के निर्माण को दर्शाने के लिए राजस्थान दिवस मनाया जाता है. 1948 में राजस्थान बनाने के लिए पहले चरण में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली नामक रियासतों का विलय किया गया. जिसके बाद इस इस ‘मत्स्य संघ’ को राजस्थान में विलय कर दिया गया. दूसरे चरण में बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, किशनगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, शाहपुर, बांसवाड़ा समेत टोंक को 25 मार्च 1948 में राजस्थान संघ में शामिल कर दिया गया. 18 अप्रैल 1948 को तीसरे चरण में उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय कर दिया गया। चौथे चरण में जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के रियासतों को राजस्थान में विलय कर दिया। जिसके बाद 30 मार्च 1949 को राजस्थान, प्रदेश के रूप में निर्माण किया गया. जिसका उद्घाटन तत्कालीन रियासत और ग्रह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।

Ad Image
Latest news
Related news