जयपुर। राजस्थान के कोटा में रामनवमी के शुभ अवसर पर रैली निकालने के दौरान 3 लोगों की करेंट लगने से मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
रामनवमी के दिन तीन लोगों की हुई मौत
दरअसल कल यानि गुरूवार को रामनवमी था. महोत्सव को मनाने के लिए राजस्थान के अलग अलग क्षेत्र जैसे- भीलवाड़ा, जालोर, नीमकाथानाल, सवाईमोधपुर, सीकर, कोटा समेत अन्य क्षेत्रों में श्री राम भगवान की रैली निकाली गई. लोगों ने रैली निकालकर राम भगवान के जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाया। इसी कड़ी में कोटा में महोत्सव मानाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां रैली निकालने के दौरान तीन लोगों की मौत गई वहीं 3 बुरी तरह से झुलस गए. हादसा कोटा में सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव में हुआ. महोत्सव के दौरान अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक युवक का चक्र हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया जिसके बाद 11 केवी की हाईटेंशन लाइन छूने से मौके पर तीनों युवक की मौत हो गई और करेंट हर तरफ फैल गया. इस घटना में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
तुरंत अस्पातल ले जाया गया
आपको बता दें कि घटना के उपरान्त प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद सभी को कोटा भेज दिया गया. घटना के दौरान लोगों ने डंडों और पानी से युवक को बचाने का प्रयास तो किया लेकिन प्रयास विफल रहा. करंट इतना ज्यादा था कि कई लोग अचेत हो गए और घटनास्थल पर हड़कंप मच गया.
ओम बिरला ने जताया दुःख
घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर जुलूस निकालने के दौरान करंट लगने से हादसे में हुई लोगों की मौत हृदयविदारक है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतक परिवारों के साथ है.