Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत की घोषणा, 1 अप्रैल से प्रदेशवासियों को मिलेगा इन बड़ी योजनाओं का लाभ

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता के लिए बड़ी घोषणा करते हुए 1 अप्रैल से कई योजनाओं जैसे– चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज, सामाजिक सुरक्षा सम्मान राशि 1000 रूपए किसानों के लिए 2 हजार यूनिट फ्री बिजली समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं।

एक अप्रैल से लागू होगी योजनाएं

आपको बता दें कि राजस्थानवासियों को एक अप्रैल से कई योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के दौरान जनता के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया था। एक अप्रैल से इन योजनाओं को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश की जनता को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसमें चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख का इलाज, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, समेत अन्य योजनाएं शामिल है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कल यानि 30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर 33 जिलों में 2 लाख से ज्यादा लोगों से संवाद कर लाभार्थी योजना जैसे योजनाओं का पिटारा खोला। सीएम गहलोत का यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी बताई जा रही है।

क्या हैं योजनाएं

आपको बता दें कि बजट घोषणा में ऐलान की गई योजनाएं कुछ इस प्रकार हैं – चिरंजीवी बीमा योजना, उपभोगताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन, 500 रूपए में रसोई गैस-सिलेंडर, रोडवेज बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट समेत पत्र परिवारों को खाघ राशन जैसी योजनाएं शामिल हैं.

चिरंजीवी बीमा योजना

पहले चिरंजीवी योजना में 10 लाख रूपए तक निशुल्क इलाज मिलता था लेकिन अब यह 25 लाख रूपए तक निशुल्क इलाज मिल सकेगा। सरकार ने अब ‘राइट टू हेल्थ बिल’ भी प्रदेश में लागू कर दिया है जिससे अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी चिरंजीवी योजना का लाभ मिल सकेगा।

500 रूपए में गैस सिलेंडर

महंगाई के इस दौर में जहा गैस सिलेंडर का दाम आसमान छू रहा है वही राजस्थान में अब 76 लाख परिवारों को सिर्फ 500 रूपए में ही गैस सिलेंडर मिल सकेगा।

सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन

आपको बता दें कि सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन की राशि अब बढ़ा दी गई है जिसका लाभ 1 अप्रैल से मिल सकेगा। पहले इस योजना की राशि 500 से 750 रूपए महीना थी अब इसे 1000 रूपए प्रति महीने कर दिया गया है.

रोडवेज बसों में 50 फीसदी किराया कम

आपको बता दें कि मुख्यंमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को रोडवेज बसों के किराय में 50 फीसदी की छूट दे दी है. इस योजना का लाभ महिलाओं को 1 अप्रैल से मिल सकेगा।

पात्र परिवारों को मुफ्त में राशन

आपको बता दें कि सरकार द्वारा पत्र परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ राज्य में इंद्रा रसोई की संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है. पत्र परिवारों को मुफ्त राशन 1 अप्रैल से मिल सकेगा।

Ad Image
Latest news
Related news