Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: पुलिस बल ने 363 बदमाशों को किया गिरफ्तार, अवैध सामान हुए बरामद

जयपुर। जालोर एसपी डॉ किरण कंग सिद्धू ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और आईजी रेंज जोधपुर के निर्देश पर ‘ ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान के तहत जिले में राज्य, रेंज और जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी, टॉप 10 के अपराधी, एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी, बजरी खनन में वांछित एक्टिव गिरोह, शराब तस्करी, नकल गिरोह आदि में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश मिले हैं।

363 बदमाश पकड़े गए

बता दें कि 318 पुलिस अधिकारियों द्वारा छापा मारकर 363 बदमाशों को पकड़ा गया। इस अभियान के लिए एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया और दशरथ सिंह के सुपरविजन , सीओ रतनाराम देवासी, सीमा चौपड़ा, शंकरलाल और रूप सिंह के नेतृत्व में जिले के समस्त एसएचओ सहित 318 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 56 टीमों का गठन कर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 137 वारंटी, 46 स्थाई वारंटी, 23 विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपी, 13 वांछित हिस्ट्रीशीटर, 2 शराब तस्करी में वांछित आरोपी, धारा 151 और 107 सीआरपीसी में 142 यानी कुल मिलाकर 363 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार्रवाई में हुए ये सामान बरामद

बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 63 बोतल बीयर, अंग्रेजी शराब, 764 देसी शराब के पव्वे, 9 लीटर अवैध हथकड़ी शराब, 1 किलो 150 ग्राम अफीम का दूध, 16 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त, 1.05 ग्राम स्मैक और 16 वाहन एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज किए गए और इसके अलावा 83 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news