जयपुर। आज हनुमान जयंती है. इस अवसर पर आज हनुमानजी की 37 वीं शोभायात्रा निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक मुख्य यात्रा में रियासत कालीन चित्र स्वरुप हनुमानजी विराजमान होंगे।
राजधानी में निकाली जाएगी शोभायात्रा
आपको बता दें कि आज हनुमान जयंती है इसे हनुमान जन्म महोत्सव भी कहा जाता है क्योंकि आज के दिन बाल हनुमान का जन्म हुआ था. इस पावन अवसर को ध्यान में रखकर राजधानी जयपुर में आज 100 वर्ष से भी अधिक पुराने हनुमानजी महाराज की रियासतकालीन चित्र को नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा। बता दें इस यात्रा में भगवान बाएं हाथ से आशीर्वाद देते नजर आएंगे। इस रैली का काफी महत्त्व इसलिए भी है क्योंकि यह महोत्सव साल में केवल एक बार ही मनाया जाता है. वर्ष में सिर्फ एक बार ये स्वर्ण मंडित हनुमानजी चित्र स्वरुप बाहर निकलते है और नगर भ्रमण करते हैं. इस बार 37 वें वर्ष भी ये चित्र स्वरूपी भगवान हनुमान शोभायात्रा में मुख्य झांकी के रूप में शामिल किए जाएंगे।
शंकर अग्रवाल ने दी जानकारी
श्रीहनुमंत शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रथ 100 वर्ष से अधिक पुराना चांदोपाल हनुमान जी का स्वर्ण मंडित चित्र स्वरुप विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में भगवान हनुमान बाएं हाथ से लोगों को आशीर्वाद देते हुए नजर आएंगे। यह 6 फीट लम्बा और 4 फीट चौड़ा है. वहीं संजोजक ध्रुवदास अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी महराज का स्वर्ण मंडित चित्र स्वरुप कीमती होने से सिर्फ साल में एक बार बाहर दर्शन के लिए निकाले जाते हैं.