Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने वॉल राइटिंग अभियान किया शुरू, 15 मई तक चलेगा कार्यक्रम

जयपुर। भाजपा पार्टी ने पूरे देश में वॉल राइटिंग कार्यक्रम की शुरुआत की है. बता दें कि भाजपा पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अभियान की शुरुआत की वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में 22 गोदाम पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अभियान की शुरुआत की.

वॉल राइटिंग अभियान हुआ शुरू

आपको बता दें कि बीजेपी का वॉल राइटिंग अभियान कल यानी 6 अप्रैल से शुरू हो गया है जो 15 मई तक चलेगा। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जयपुर शहर के 22 गोदाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अभियान का शंखनाद किया। यह आयोजन लोकसभा प्रवास योजना के तहत शुरू किया गया. वॉल राइटिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के नेत्तृव में पार्टी का मोटो – सबका साथ सबका विकास, जन-जन तक पहुंचाएगी।

इन जिलों से हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष समेत मंडल अध्यक्ष ने वॉल राइटिंग अभियान की शुरुआत की. इस आयोजन को कल गुरुवार यानी 6 अप्रैल को दौसा, अलवर, जयपुर, नागौर देहात, शहर के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष ने शुभारंभ किया। इस दौरान सीपी जोशी ने जयपुर में वाल्मीकि बस्ती में समाज के लोगों से मुलाकात की.

हनुमान जयंती पर भगवान को किया नमन

गुरूवार को हनुमान जयंती के अवसर पर स्वेज फार्म में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन करने के उपरांत अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटारिया ने सीपी जोशी को साफा पहनाकर उनका स्वागत किया तो वहीं भाजपा पार्षद कटियार ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सर्राफ, प्रदेश मीडिया कार्यालय प्रभारी चम्पालाल रामावत, एसीसी मोर्चा मंडल, अध्यक्ष पूनमचंद्र थनवाल समेत प्रभारी नरेश बंसल उपस्थित थे.

भाजपा पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है जो भारत की दो मुख्य पार्टी में से एक है. इस पार्टी की शुरुआत भारतीय जन संघ पार्टी के नाम से हुई थी जिसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा 1951 में स्थापित किया गया था. इमरजेंसी के दौरान जन संघ अन्य राजनीतिक पार्टी के साथ मिल गई जिसके बाद वो जनता पार्टी के रूप में बाहर निकल कर आई. 1977 में चुनाव के दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी को हराने के बाद तीन साल शासन काल में रही थी. 1980 में पार्टी एक नई रूप में आई जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के रूप में जानते है. बता दें कि यह भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस था

Ad Image
Latest news
Related news