जयपुर। राजस्थान में अब वन्दे भारत ट्रेन जल्द ही मेट्रो स्टेशनों पर दिखाई देगी। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
वन्दे भारत जल्द होगी शुरू
आपको बता दें कि देश की पहली हाईराइज पेंटाग्राफ वन्दे भारत ट्रेन राजस्थान में चलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ट्रेन का टाइम टेबल और रूट भी निर्धारित कर दिया गया है. लोगों में ट्रेन को पटरी पर दौड़ता हुआ देखने का उत्साह है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वन्दे भारत हफ्ते में 6 दिन संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा। बुधवार को ट्रेन मेंटेनेंस के लिए राजधानी जयपुर जाएगी। वहां इसका मेंटनेंस किया जाएगा। यह ट्रेन अजमेर से नई दिल्ली तक की दूरी 6 घंटे 5 मिनट में पूरी करेगी।
हर चार घंटे में किया जाएगा परिक्षण
रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्दे भारत का हर चार घंटे में संरक्षा परिक्षण किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने कहा ट्रेन के हर 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन का सही ढंग से जाचं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में रोज इसका परिक्षण किया जाएगा लेकिन बुधवार को जयपुर में इसका परिक्षण होगा।
नई दिल्ली से अजमेर का टाइम टेबल
आपको बता दें कि रेलवे ने नई दिल्ली से अजमेर के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. नई दिल्ली से शाम 6:10 बजे से रवाना होकर गुड़गांव में शाम 6: 52 बजे पहुंचेगी। जिसके बाद गुड़गांव से शाम 6:54 बजे रवाना होकर शाम 8:25 बजे अलवर पहुंचेगी। फिर अलवर से शाम 8: 27 बजे रवाना होकर 10:20 बजे राजधानी जयपुर में पहुंचेगी। फिर जयपुर से 10:25 बजे रवाना होकर आखिरी स्टेशन अजमेर में रात 12:15 बजे पहुंचेगी।
अजमेर से नई दिल्ली का टाइम टेबल
बता दें कि रेलवे ने वन्दे भारत ट्रेन का अजमेर से नई दिल्ली के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. वन्दे भारत सुबह 6: 10 बजे अजमेर से शुरू होकर जयपुर में सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी। फिर जयपुर से सुबह 8:00 बजे चलकर सुबह 9:41 बजे अलवर पहुंचेगी। फिर वन्दे भारत अलवर से सुबह 9:43 बजे रवाना होकर गुड़गांव 11:25 बजे पहुंचेगी। गुड़गांव से सुबह 11.27 बजे रवाना होकर 12.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।