जयपुर: नौकरी की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत 325 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें शामिल होने के लिए 26 साल तक की उम्र के उम्मीदवार एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स इस प्रकार है
कुल पदों की संख्या : 325
इलेक्ट्रिकल : 57 पद
केमिकल : 50 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स : 25 पद
मैकेनिकल : 123 पद
सिविल : 45 पद
Instrumentation : 25 पद
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेंड में बीई या फिर बीटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा गेट क्वालिफाईड होना जरूरी है।
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर उम्मीदवार को हर महीने लगभग 56 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन 5 से 17 जून तक आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें भर्ती परीक्षा नहीं देनी होगी।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 500 रुपए
पीडब्ल्यूबीडी, एसटी, एससी, महिला आवेदकों को फीस के भुगतान से छूट मिलेगी।