Sunday, November 3, 2024

क्या बागी हो गए पायलट ? अनशन स्थल के पोस्टर से गायब दिखा सोनिया, राहुल का फोटो

जयपुर– राजस्थान में सचिन पायलट ने एक बार फिर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बहाने अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, कांग्रेस ने पायलट के अनशन के फैसले पर कड़ी चेतावनी दी। पार्टी ने दो टूक कहा है कि इस तरह की कोई भी गतिविधि पार्टी विरोधी गतिविधि मानी जाएगी, इसके बावजूद पायलट ने आज अपना अनशन शुरू किया।

कांग्रेस की चेतावनी के बावजूद पायलट का अनशन

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अब आर-पार के मूड में आ गए हैं। पायलट मंगलवार यानि 11 अप्रैल जयपुर के शहीद स्मारक में अपना एक दिन का अनशन शुरू कर दिया है। सचिन पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं।

पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच का मुद्दा उठा रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए सीएम गहलोत के पुराने वीडियो चलाकर पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास पूर्व की भाजपा सरकार के खिलाफ सबूत थे, लेकिन उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई । पायलट वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों का मानना है कि वे वसुंधरा राजे के बहाने सीएम गहलोत पर निशाना साध रहे हैं।

आपको बता दें की अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन कर रहे सचिन पायलट के अनशन स्थल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो वाले पोस्टर नहीं है और न ही कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा भी कहीं नजर आया। स‍िर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगाई गई है।

उधर पहले ही हनुमान बेनीवाल ने पायलट को अलग पार्टी बनाने की सलाह दे दी है । अब इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं की सचिन पायलट क्या ममता बनर्जी की राह पर चलकर अपनी अलग पार्टी बनायेंगे या सिंधिया की राह पर चलकर भाजपा ज्वाइन करेंगे। चुनाव से ठीक पहले पायलट का इस तरह का कदम गहलोत सरकार को परेशानी में डाल दिया है।

Ad Image
Latest news
Related news