Monday, September 16, 2024

राजस्थान: शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज हैं वन्दे भारत, डेस्टिनेशन पर 1 घंटा पहले ही पहुंच जाएंगे आप

जयपुर। राजस्थान को अपनी पहली वन्दे भारत मिलने वाली है जो जयपुर से दिल्ली तक चलेगी। जानकारी के मुताबिक इसी रुट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस तकरीबन 6 घंटे का वक्त लेती है लेकिन वन्दे भारत इस ट्रेन की तुलना में 1 घंटा जल्दी पहुंचेगी।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज वन्दे भारत

आपको बता दें कि जयपुर से दिल्ली संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रॉनिक पर चलने वाली भारत की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं 13 अप्रैल से वंदे भारत रोजाना अपने रुट पर चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन 5 घंटे 15 मिनट में अपना सफर तय करेगी। वहीं इसी रुट पर चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट का सफर 6 घंटे 15 मिनट पर तय करती है. यानी इसी रुट पर संचालित होने वाली वन्दे भारत हाई स्पीड ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से भी 60 मिनट तेज होगी।

52 सेकंड में 110 किमी की रफ्तार

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसका ट्रायल कम्पलीट हो चुका है. 13 अप्रैल के आसपास यात्री वन्दे भारत में यात्रा कर सकेंगे। ट्रायल के दौरान हिलने, बाहर से आवाज आने समेत कई फाल्ट मिले थे जिसे ठीक कर दिया गया है. इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन केवल 56 सैकण्ड में 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, जबकि इसके मुकाबले दूसरी ट्रेनों को शुरुआत में दो से तीन मिनट लग जाते हैं.

हर चार घंटे में किया जाएगा परिक्षण

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्दे भारत का हर चार घंटे में संरक्षण परिक्षण किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने कहा, ट्रेन के हर 10 हजार किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन का अच्छी तरह से जांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में रोज इसका परिक्षण किया जाएगा लेकिन बुधवार को जयपुर में इसका परिक्षण होगा।

Ad Image
Latest news
Related news