Friday, November 22, 2024

देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनेगा राजस्थान, बदलेगी पर्यटन की फ़िजा, होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव

जयपुर: धोरों की धरती राजस्थान में अब वाटर बेस्ड टूरिज्म (Water Based Tourism) विकसित किया जाएगा। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है, सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान को देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनाने के लिए बजट में जो घोषणाएं की थी अब उन्हें धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी राजस्थान पर्यटन विकास निगम (Rajasthan Tourism Development Corporation) को दे दी गई है। पयर्टन विभाग उन घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुट गया है। इसके तहत राजस्थान में अब इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स समेत सात बांधों में वाटर बेस्ड टूरिज्म एक्टिविटीज विकसित की करने का भी प्लान है । जिसपर करीब 325 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

राजस्थान में बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब

राजस्थान में अब पर्यटन की फिजां बदलने वाली है। राजस्थान को गोल्फ टूरिज्म का हब बनाया जाएगा। उसके बाद से यहां इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। पर्यटकों को लुभाने के लिए वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा भी दिया जाएगा। प्रदेश के पांच शहरों में एमआईसीई सेंटर्स बनाए जाएंगे। हालांकि वह शहर कौन से होंगे इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो आने वाले एक वर्ष में राजस्थान देश का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बन जाएगा। अब इसके लिए गहलोत सरकार ने कमर कस ली है।

Ad Image
Latest news
Related news