Tuesday, November 5, 2024

राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें रूट और किराया

जयपुर: पीएम मोदी ने आज अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई।

आज राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है , प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
बता दें की लम्बे समय से राजस्थान वाशियों को इसका इंतजार था, जो अब ख़त्म हो गया है। अब राजस्थानवासी भी वंदे भारत का आनंद उठा सकेंगे।

यह होगा रूट

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617, जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 11.00 बजे रवाना होकर 16.00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। फिर गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुडगांव स्टेशनों पर ठहरेगी।

13 अप्रैल से होगा नियमित संचालन

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 6.20 बजे रवाना होकर 7.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद 7.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह अलवर 09.35 बजे, गुडगांव 11.15 बजे और रात 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 पर रवाना होकर गुड़गांव 18.51 पर पहुंचेगी।

इसके बाद यह अजमेर के लिए रवाना होगी। इस बीच अलवर रात 20.17 बजे, जयपुर 22.05 बजे और रात 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.इसमें 12 वातानुकुलित चेयरकार, वातानुकुलित एक्जीक्यिूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बे होंगे. बताया जा रहा है कि इसका किराया 800 रुपये तक हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Ad Image
Latest news
Related news