Thursday, November 21, 2024

24 अप्रैल से राजस्थान में लगने वाला है महंगाई राहत कैंप, CM गहलोत ने किया ऐलान, ऐसे उठाएं लाभ

जयपुर: राजस्थान में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगने जा रहा है। सस्ती बिजली, सस्ता रसोई गैस और अन्नपूर्णा फ़ूड पैकट का लाभ उठाने के लिए आपको कैंप में जाकर पंजीकरण कराना होगा।

सीएम अशोक गहलोत ने आज प्रेस कांफ्रेस कर राजस्थान में 24 अप्रैल महंगाई राहत कैंप शुरू होने की जानकारी दी। 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभ चाहने वाले महंगाई राहत कैंप में आकर पंजीकरण कराएं। आपको बता दें कि राज्य छोड़कर जा चुके लोग आवेदन नहीं करेंगे। लोगों को तय करना है कि लाभ की जरूरत है या नहीं।

500 रूपये में मिलेगा गैस

महंगाई राहत कैंप में गैस सिलेंडर 500 रु में लेने के लिए लोगो को पंजीकरण करना होगा। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत कनेक्शन का नंबर और एजेंसी का नाम बताना होगा। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत महंगाई राहत कैंप में कनेक्शन नंबर बताने पर हर महीने बिजली के बिल में पहले 100 यूनिट मुफ्त होगी। इस योजना से लगभग 90 फीसद जनता को फ्री बिजली का लाभ मिलेगा।

गहलोत सरकार लाभ उठाने का दे रही मौका

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को महंगाई राहत कैंप जाकर दोगुना बढ़वा सकते हैं। जन आधार कार्ड से महंगाई राहत कैंप में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाली 10 लाख रु प्रति परिवार की बीमा राशि 25 लाख करवा सकते हैं। चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलने वाली 05 लाख रु प्रति परिवार की बीमा राशि को दोगुना करवा सकते हैं। महंगाई राहत कैंप में कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशु का 40 हजार रु का बीमा निशुल्क करवा सकते हैं। दुधारू पशु की असमय मृत्यु हो जाने पर राशि नया पशु खरीदने में काम आएगी।

राजस्थान में महंगाई राहत कैंप लगेगा

किसानों को बिजली कनेक्शन नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाने पर हर महीने 2000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत महंगाई राहत कैंप में नाम लिखवाने पर हर महीने अन्नपूर्णा फ़ूड पैकट आप निशुल्क प्राप्त सकते हैं। मनरेगा जॉब कार्ड नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप में जाने पर लोग साल में 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम पा सकेंगे। वहीं महंगाई राहत कैंप में जन आधार नंबर बता कर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत रोजगार का अवसर पा सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news