Thursday, November 21, 2024

सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने लगाया पायलट पर बड़ा आरोप, साथ ही कह दी यह बड़ी बात

टोंक: सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने किया विधायक सचिन पायलट पर बड़ा पलटवार कहा-सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के साथ किया धोखा, केंद्रीय मंत्री से लेकर विधायक बनने तक समाज के लिए नहीं किया कोई काम अब उनकों सद्बुद्धि के लिए देवनारायण धाम आना चाहिए।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से मौजूदा विधायक सचिन पायलट के जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किये गए एक दिन के अनशन के बाद भाजपा नेता जमकर वार-पलटवार कर रहें हैं। यहां तक अब भाजपा नेता पायलट को सलाह और नसीहतब तक देते नज़र आ रहें हैं। बता दें की टोंक स्वयमाधोपुरब से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सीएम से लेकर पायलट तक को जमकर घेरा है। साथ ही वह निवाई विधायक प्रशांत बैरवा और देवली उनियारा विधायक पर भी अवैध खनन करने के गम्भीर आरोप लगाए है।

पायलट के अनशन पर भी बरसे जौनापुरिया

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आज टोंक में प्रेसवार्ता कर पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से मौजूदा विधायक सचिन पायलट द्वारा 11 अप्रैल को वसुंधरा सरकार में घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगा एक दिवसीय अनशन पर जमकर हमला बोला है। सांसद जोनापुरिया ने कहा है कि ना तो कांग्रेस सचिन पायलट पर कुछ कार्रवाई कर सकती है और ना ही सचिन पायलट सीएम गहलोत का कुछ बिगाड़ सकते है। हां बल्कि सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के साथ धोखा जरूर किया है।

गुर्जर समाज के लिए पायलट ने कुछ नहीं किया

जौनापुरिया यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा सचिन पायलट ने केंद्रीय मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक के सफर में गुर्जर समाज के लिए कुछ भी नहीं किया है। गुर्जर समाज के कई लोगों की शहादत हुई, लेकिन पायलट उनकी शहादत पर आज तक कुछ नहीं बोले। वो जयपुर में अनशन पर बैठे थे और उनकी विधानसभा मुख्यालय टोंक की नगर परिषद में तत्कालीन आयुक्त अनिता खींचड़ एक लाख रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार हुई है। बजरी खनन से लेकर परिवहन तक सारे अवेध कार्य चल रहे है और सड़क निर्माण कार्यों में भी धांधली हो रही है, लेकिन मजाल कोई कार्रवाई हो जाए।

Ad Image
Latest news
Related news