जयपुर। प्रदेश में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनाया गया है. जिसमे 140 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6 बजे इसका लोकार्पण करेंगे।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर हुआ तैयार
आपको बता दें कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. जिसे दिल्ली इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर बनाया गया है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 6 बजे इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कन्वेन्शन हॉल, सेन्ट्रल लॉबी, मुख्य सभागार बनाए गए है। प्रथम तल पर मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक व कॉन्फ्रेन्स हॉल बनाया गया है। द्वितीय तल पर लाईब्रेरी, लैक्चर हॉल, रेस्टोंरेंट बनाए गए है। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि एक छत के नीचे सम्मेलनों और सेमिनारों के आयोजन के लिए दिल्ली के इण्डिया इन्टरनेशनल सेेन्टर एवं इण्डिया हैबिटेट सेन्टर की तर्ज पर राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर बनाने का निर्णय लिया गया था। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर को ओटीएस के पास झालाना रोड पर 7.44 हैक्टर की भूमि पर निर्मित किया गया है। इस परियोजना का शिलान्यास सीएम ने 19 अप्रेल, 2013 को किया गया था। प्रथम चरण में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर के मुख्य भवन के स्ट्रक्चर निर्माण एवं बाह्य फिनिशिंग कार्य पूर्ण किया गया था। द्वितीय चरण मे आंतरिक साज-सज्जा, विद्युत, बाह्य विकास व लैण्डस्केपिंग संबंधित कार्य करवाये गये, जिनका शिलान्यास 18 दिसम्बर 2021 को किया गया था।
लाइब्रेरी की सुविधा
बता दें कि इस सेंटर में 100 व्यक्तियों की क्षमता की लाईब्रेरी है। इसमें एक रिसेप्शन एरिया,लायब्रेरियन रूम, स्टोर रूम व 60 लोगो की क्षमता का रिडिंग एरिया है। 40 वर्क स्टेशन व 20 डेस्कटॉप से युक्त अत्यन्त आधुनिक ई-लाईब्रेरी भी विकसित की गई है। लाईब्रेरी में लगभग 2500 किताबों का प्रावधान है। वर्तमान में लगभग 1000 किताबें उपलब्ध है।