Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: प्रदेश में कोरोना बरपा रहा कहर, 24 घंटे में मिले 422 संक्रमित केस

जयपुर। राजस्थान में रविवार को अबतक तीन लोगों की कोविड संक्रमण के कारण मौत होने की खबर सामने आई है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों के आकड़े में इजाफा हो रहा है।

कोरोना से लोग हो रहे संक्रमित

रविवार को प्रदेशभर में 422 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 104 संक्रमित मरीज जयपुर में है। वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2340 पर पहुंच गई है। हेल्थ विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी जयपुर में 104, भरतपुर में 52, जोधपुर में 65, नागौर में 43, बीकानेर में 29, उदयपुर में 32, सीकर में 25, चित्तौड़गढ़ में 10 झालावाड़ में 13, संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक 24 घंटो में नागौर, बीकानेर और पाली में 1-1 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। जिसके बाद सबसे ज्यादा जयपुर में 1420, कोटा में 786, अलवर में 999, चित्तौड़गढ़ में 681, बीकानेर में 510, टोंक में 528, उदयपुर में 440 मरीज मौजूद हैं। कोविड संक्रमण के बीच राज्य में प्रदेशभर में 137 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

राज्यपाल कलराज भी हुए थे संक्रमित

बता दें कि राजस्थान में कुछ दिनों पहले राज्यपाल कलराज भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल से पहले, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं। हेल्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आ रहे मामलों में ज्यादातर मामले नए वेरिएंट XBB 1.16 के हैं।

Ad Image
Latest news
Related news