Friday, November 8, 2024

21 मई से हज यात्री भर सकेंगे उड़ान, राजस्थान सरकार ने देंगे ये सुविधाएं

जयपुर। राजस्थान वासियों के लिए सरकार एक बड़ी सौगात दी हैं. प्रदेश में हज यात्री 21 मई से उड़ान भर सकेंगे। इस राहत भरी खबर से हज यात्रियों की परेशानी दूर हो गई हैं.

हज यात्रियों को मिली सौगात

आपको बता दें कि इस तकनीक के दौर में अब हज यात्री भी हाईटेक होंगे। राजस्थान और देशभर से जाने वाले आजमीन—ए—हज के यात्रियों को अगले महीने शुरू होने जा रहे हज यात्रा के दौरान नई सुविधाएं मिलेंगी। डिजिटल के इस दौर में इस साल की हज यात्रा कैशलेस होगी। वहीं यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने, खरीदारी के लिए सऊदी रियाल ले जाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि रियाल सऊदी की मुद्रा यानी करेंसी है. वहीं पहली बार उन्हें फोरेक्स कार्ड मिलेगा। जिससे वे मक्का-मदीना पहुंचकर रियाल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए एक बैंक को नोडल एजेंसी बनाया गया है। अब तक यात्रियों को 2100 रियाल एयरपोर्ट पर दिए जाते थे, जिन्हें 2100 रियाल से ज्यादा ले जाने होते थे, वे मनी एक्सचेंज कारोबारी से लेते थे। इसके साथ ही यात्री अपनी मनपंसद के मुताबिक ट्रॉली बैग खरीद सकेंगे जबकि पहले यह सुविधा नहीं थी। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कुल 6184 यात्री है जो मई के महीने में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे।

हज कमेटी ने दी जानकारी

बता दें कि राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि चार साल बाद जयपुर से एक बार फिर सफर होगा। 28 मई से लेकर छह जून तक 27 उड़ानों के जरिए राजस्थान के हज यात्री सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। सफर के तीन दिन पहले हाजियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। हर यात्री की मदद के लिए कमेटी के अधिकारी, कॉर्मिक हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। जल्द ट्रेनिंग शिविर शुरू होगा।

Ad Image
Latest news
Related news