Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: अलवर में बनेगी खम्बों पर 23 किमी रोड, स्मूथ रोड बनाने की चल रही तैयारी

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री ने अलवर को एक नई सौगत दी है. अलवर के नटनी का बारां से थानागाजी तक 23 किलोमीटर लम्बी रोड बनाई जा रही है।

खम्बों पर बन रही 23 किमी रोड

आपको बता दें कि सरिस्का बाघ परियोजना में दो दशक से ज्यादा समय से सड़क मार्ग बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था जो जल्द थम सकता हैं। नटनी का बारां से थानागाजी तक 23 किलोमीटर लंबाई में 10 मीटर चौड़ाई के एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार की जा रही है। यह डीपीआर इस वर्ष के अंत तक तैयार कर वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी है। इस एलिवेटेड रोड निर्माण पर करीब दो हजार करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। सरिस्का बाघ परियोजना में वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से नटनी का बारां से थानागाजी थैंक्यू बोर्ड तक 23 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाने के निर्देश दिए थे। यहां एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी उपयुक्त पाई जाने पर डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

अगले तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा रोड

बता दें कि सरिस्का में जमीन से तकरीबन 4.5 मीटर की ऊंचाई पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें 30 मीटर की दूरी पर पिलर तैयार किए जाएंगे। रोड की चौढ़ाई 10 मीटर तक रहेगा। रोड को इस तरह से बनाया जाएगा कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां चल सके. वहीं सरिस्का पर एलिवेटेड रोड का निर्माण आने -वाले तीन साल में पूरा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक इसकी डीपीआर को सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news