Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: राजस्वकर्मी और मंत्रालय कर्मचारी अवकाश पर, सरकारी दफ्तरों का काम हुआ ठप

जयपुर। राजस्थान में राजस्वकर्मी दो दिन से सामूहिक हड़ताल पर हैं. वहीं जिला पार्षद, कलक्ट्रेट, DSO ऑफिस, रजिस्ट्री ऑफिस भी हड़ताल पर हैं. इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. जिस वजह से सरकारी दफ्तरों में जहां आमजान से जुड़े काम होते है वहां अब ताले लगे हैं. जानकारी के मुताबिक पटवार संघ के कार्यालय के बाहर वो धरना दे रहे हैं.

सरकारी कर्मचारियों काम करने से किया इंकार

आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले है ऐसे में प्रदेश में अलग-अलग संघठन अपनी मांगो को मनवाने के लिए हड़ताल कर रही है. ऐसे में पटवार संघ कार्यालय के बाहर जिसमे पटवारी, गिरधावर, नायब तहसीलदार और तहसीलदार के लोग मांग कर रहे हैं. राजस्व कर्मचारियों से बातचीत करने के दौरान पता चला कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा मांगे पूरी नहीं हुई तो सरकार द्वारा 24 अप्रैल को किए जाने वाले महंगाई राहत कैंप समेत अन्य कैंपो का बहिष्कार किया जाएगा।

क्या हैं मांगे

दरअसल पटवारी कर्मचारी वरिष्ठ पटवारी के पद को खत्म करने की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि 4 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री ने समझौता किया था. उसे ही लागू करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं नायब तहसीलदार का पद पदोन्नति के लिए आरक्षित करने की मांग की जा रही है.

सरकार से कई बार हुई बातचीत

जानकारी के मुताबिक सरकार के साथ कई बार बैठक हुई पर इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सरकार हमेशा लिखित आश्वाशन की बात करती है जबकि कर्मचारियों की मांगे हैं कि सरकार उनकी मांगों को लागू करें।

Ad Image
Latest news
Related news