Thursday, September 19, 2024

राजस्थान: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने बरपाया कहर, 591 कोविड संक्रमण के मिले केस

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. राज्य में शुक्रवार को 591 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं वही 2 मरीजों की मौत भी हो गई है.

कोरोना से दो की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं. प्रदेश में शुक्रवार यानी कल 591 नए कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं. वहीं 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ और कोटा जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग द्वारा 10362 सैंपल लिए गए जिसके बाद टोंक में 5, उदयपुर में 41, सिरोही में 3, कोटा में 2, जोधपुर में 44, झुंझुन में 7, झालवाड़ में 22, पाली में 11, जैसलमेर में 3, नागौर में 31, कोटा में दो, जोधपुर में 44, झुंझुनू में 7, झालावाड़ में 22, जयपुर में 149, डूंगरपुर में 6, गंगानगर में 10,धौलपुर में एक, दौसा में 14, चूरू में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बीकानेर में 24, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 1, बाड़मेर में 2 , बांसवाड़ा में 35, अलवर में 8 और अजमेर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 370 है जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 हो गई है। कोरोना को लेकर प्रदेश में जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाए।

सावधानी बरतने की जरुरत

कोरोना वायरस अभी सीजनल फ्लू की तरह बर्ताव कर रहा है. लेकिन वायरस कब मूतते हो जाए, कुछ कह नहीं सकते। इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरुरी है. कोविड गाइडलाइन्स के पालना पर विशेष ध्यान देना जरुरी है. खासतौर पर उन्हें जो खासी-जुकाम से परेशान हैं.

Ad Image
Latest news
Related news