Monday, November 25, 2024

राजस्थान: आज बीकानेर स्थापना को पूरे हुए 536 साल इस मौके पर शहरों में मची धूम

जयपुर। आज बीकानेर दिवस है. शहर को 536 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में पूरा शहर शनिवार को जन्मदिन मना रहा है.

आज बीकानेर का जन्मदिन

आपको बता दें कि बीकानेर शहर की 536 जन्म महोत्सव के साथ अक्षय द्वितीय और अक्षय तृतीय दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव के चलते हर घर में गेहूं का खीचड़ा बन रहा है तो पीने के लिए इमली का पानी भी तैयार हो रही है। इसी इमली के पानी के सहारे लोग तेज धूप में भी घर की छत पर पतंगबाजी शुरू कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आज से ज्यादा पतंगबाजी रविवार यानी कल होगी। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में महज दो दिन में करीब दस करोड़ रुपए का पतंगों का व्यापार होता है।

बाजारों में उमड़ी भीड़

बीकानेर शहर में इन दिनों पतंगों व मांझे के बाजार में जबर्दस्त भीड़ है। बीकानेर में सौ से अधिक दुकानों पर पतंगें बिक रही है। छोटी दुकानें अलग है जो हर मोहल्ले में खुली हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बीकानेर में करीब दस करोड़ रुपए की पतंगों का व्यापार हो रहा है। इसमें मांझा भी शामिल है। बीकानेर में लखनऊ, बरेली,कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में बनने वाली पतंगें और मांझा बिक रहा है। जयपुर में बनी पतंगें भी बीकानेर आ रही है जो बाकियों की तुलना में सस्ती है। इसके बाद भी लोग उत्तरप्रदेश की पतंगों को ज्यादा पसन्द करते हैं। इन सामान्य पतंगों की कीमत पांच रुपए से पचास रुपए तक की होती है। ऐसे में फैंसी पतंगों की कीमत ज्यादा है।

Ad Image
Latest news
Related news