जोधपुर: राजस्थान में भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला अभी थमा भी नहीं है कि जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी( JNVU ) में पॉलिटिकल साइंस पेपर लीक मामला सामने आया है। जिसको लेकर अब ABVP कार्यकर्ताओं ने कुलपति के नाम पर ज्ञापन दिया है।
21 अप्रैल को पॉलिटिकल साइंस थर्ड ईयर का एग्जाम 11:00 बजे था। लेकिन, पेपर 10:00 बजे से पहले ही वायरल हो गया। इसके बाद से छात्र राजनीती भी गर्माने लगी है। सोमवार 24 अप्रैल को JNVU में छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी है।
कर्मचारियों को बाहर निकाला
भाजपा की छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पॉलटिकल साइंस के पेपर लीक मामले को लेकर जेएनवीयू के कुलपति के कार्यालय के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पेपर लीक मामले में शामिल जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाल दिया।